उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए संपादकीय में लिखा है कि उनका खेल अब खत्म हो चुका है
मुंबई. महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में भाजपा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधा है। मंगलवार को 'चिंता न करें' नाम से लिखे संपादकीय में कहा है कि सत्ता के लिए अंधे लोगों ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा का बाजार लगा रखा है। ऐसे लोग जिनका महाराष्ट्र से किसी भी प्रकार का भावनात्मक संबंध नहीं है, वे लोग शिवराय के महाराष्ट्र की इज्जत धूल में मिला सकते हैं। अजित पवार पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि उनका खेल खत्म हो गया है।
सामना में लिखा...
- महाराष्ट्र के गठन और निर्माण में इन लोगों ने खून तो छोड़ो पसीने की एक भी बूंद नहीं बहाई होगी, ऐसे लोगों ने यह राजनीतिक घोटाला किया।
- शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा इन तीनों पार्टियों ने मिलकर राजभवन में 162 विधायकों का पत्र प्रस्तुत किया। ये सभी विधायक राजभवन में राज्यपाल के समक्ष खड़े रहने को तैयार हैं। इतनी साफ तस्वीर होने के बावजूद राज्यपाल ने किस बहुमत के आधार पर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई?
- इन लोगों ने जाली कागज पेश किए और संविधान के रक्षक भगतसिंह नामक राज्यपाल ने आंख बंद करके उन पर विश्वास किया।
- तीनों पार्टियों के विधायकों ने अपने हस्ताक्षरवाला पत्र सौंपा, इस पर राज्यपाल महोदय का क्या कहना है? एक भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूम लिया था, यह तो हम जानते हैं। दूसरे भगतसिंह के हस्ताक्षर से रात के अंधेरे में लोकतंत्र और आजादी को वध स्तंभ पर चढ़ा दिया गया। महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ उसे 'चाणक्य-चतुराई' या 'कोश्यारी साहेब की होशियारी' कहना भूल होगी।
- विधायकों का अपहरण करना और उन्हें दूसरे राज्य में ले जाकर कैद रखना, ये कैसी चाणक्य नीति है? अजीत पवार का सारा खेल खत्म हो गया तब उन्होंने कहा कि 'शरद पवार ही हमारे नेता हैं और मैं राष्ट्रवादी का हूं।' ये हार की मानसिकता है।
- अगर तुम (अजित) शरद पवार के भतीजे के रूप में घूमते हो तो पहले बारामती से, विधायक पद से और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर तुम्हें अपनी अलग राजनीति करनी चाहिए थी। लेकिन जो कुछ चाचा ने कमाया उसे चोरी करके 'मैं नेता, मेरी पार्टी' कहना पागलपन की हद है।