ई-टिकट का अवैध धंधा : हैकर शमशेर ने सोशल मीडिया को बनाया हथियार
बस्ती, जेएनएन। ई-टिकट के अवैध धंधे के जाल के लिए हैकर शमशेर ने सोशल मीडिया को हथियार बनाया। सफल भी रहा। साफ्टवेयर 'रेडबुल ' के जरिये पूरे देश में नेटवर्क खड़ा कर लिया। अच्छी आय का लालच देकर कम उम्र के लड़कों को निशाना बनाकर जोड़ा। वर्तमान में 5000 से अधिक एजेंट उसके पैनल से जुड़कर यह धंधा…
• VIKASH KIRAR